योगी आदित्य नाथ का विवादित बयान - फतेहपुर। कस्बे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को चुनावी सभा को संबोधित किया. योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता कहते हैं कि उन्हें केवल मुस्लिमों के वोट चाहिए. वे दलितों का अपमान करते हैं. विभाजन की राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें अली मुबारक हो हम बजरंगबली से काम चला लेंगे. फतेहपुर कस्बे में भाजपा प्रत्याशी सुनीता जाखड़ और लक्ष्मणगढ़ से भाजपा प्रत्याशी दिनेश जोशी के समर्थन में योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने शहादत का अपमान किया है नक्सलवाद को बढ़ावा दिया है यहां तक कि देश की मातृभूमि का भी अपमान किया है. आज कांग्रेस नेता विहीन हो चुकी है. हमारे पास देश में मोदी है तो राजस्थान में वसुंधरा है. राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि राजस्थान में उनके मुख्यमंत्री कौन हैं. योगी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपना वोट जाया मत करना कांग्रेस की तरफ ध्यान भी मत देना. कांग्रेस के डीएनए में ही विकास नहीं योगी ने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में ही विकास नहीं है. मध्य प्रदेश औ
letest news , politics , politico24x7.com , best news today