बुद्धालैंड ” राज्य के लिए सड़को पर जन सैलाब - ‘’पूर्वांचल सेना ने सड़क पर उतारा बुद्धालैंड जनांदोलन " - अभियान तेज , बीस करोड़ की भारी आबादी वाले प्रदेश में रहकर पूर्वांचल का विकास नहीं हो सकता, बुद्धालैंड प्रदेश बनाकर देश के सबसे पिछड़े हिस्से पूर्वी उत्तर प्रदेश का विकास किया जायेगा यह बाते पूर्वांचल सेना के अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप ने रानी लक्ष्मीबाई पार्क (नगर निगम) में बुद्धालैंड राज्य निर्माण को लेकर आयोजित प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कही I उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश का बटवारा होकर इस क्षेत्र को बहुत पहले अलग राज्य का दर्जा मिल जाना चाहिए था परन्तु साजिश के तहत क्षेत्र को पिछड़ा बनाये रखने क लिए इसे अलग राज्य नहीं बनाया जा रहा I उन्होंने कहा पूर्वी उत्तर प्रदेश का यह क्षेत्र प्रतिभाओ , संसाधनों से भरपूर है और इनके उचित दोहन और नियोजन के लिए इसे अलग राज्य का दर्जा मिले बिना संभव नहीं है I उन्होंने कहा कि वुद्ध के रूप में यहाँ की सांस्कृतिक विरासत, दुनिया भर के लोगो की इस क्षेत्र में आने की चाहत और जन भावनाओ को देखते हुए जन जन को अलग राज्य आन्दोलन से जोड़ने के लिए “बुद्धालैंड”
letest news , politics , politico24x7.com , best news today