नई दिल्ली। यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। यूपीएससी ने 980 पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को 17 मार्च 2017 तक आवेदन करने को कहा है। उम्र सीमा 21 से 32 साल के बीच कोई भी व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकता है। सर्विस कमिशन की अधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोई भी इच्छुक अभ्यर्थी 100 रुपए फीस के साथ आवेदन कर सकता है। इसमें नियमानुसार फीस में छूट होगी। साथ ही उम्र सीमा के लिए भी आरक्षण के नियमानुसार छूट का प्रावधान है। योग्य उम्मीदवार आने वाले 17 तारीख तक आॅन लाइन आवेदन कर सकता है। महत्वपूर्ण तिथियां एवं जानकारी पद का नाम - अाईएएस कुल पद - 980 अायु सीमा - 21 से 32 साल चयन प्रक्रिया - साक्षात्कार के माध्यम से अावेदन शुल्क - सामान्य उम्मीदवार के लिए 100 रुपये अोर एससी, एसटी व हेंडीकेप के लिए कोई शुल्क नहीं होगी। अावेदन तिथी - 17 मार्च 2017 शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से स्नातक की डिग्री पारित किया हुअा होना चाहिए। अावदेन करने की प्रक्रिया - यूपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर अॉनलाइन अावे
letest news , politics , politico24x7.com , best news today