उत्तर प्रदेश में लगातार पांच दिन के अंदर दो रेल हादसों के बाद विपक्ष सक्रिय रूप से सरकार की आलोचना कर रहा है और निशाने पर है - मंत्री सुरेश प्रभु | केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हादसों की नैतिक जिम्मदारी ली है उन्होंने अपने इस्तीफे की पेशकश भी की है. अगर उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया जाता है तो वह हादसों की जिम्मेदारी के बाद इस्तीफा देने वाले तीसरे रेलमंत्री होगे | उनसे पहले आजाद भारत में वर्तमान समय तक सिर्फ दो रेल मंत्रियों ने इस तरह इस्तीफा दिया है. एनडीए कार्यकाल के नीतीश कुमार भी इसी में शामिल हैं. आजाद भारत के इतिहास में हादसों के बाद नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने वाले पहले रेल मंत्री पूर्व स्वर्गीय "लाल बहादुर शास्त्री थे " पंडित जवाहर लाल नेहरू के कार्यकाल में लाल बहादुर शास्त्री को रेलमंत्री बनाया गया था. तमिलनाडु के अरियालुर में 27 नवंबर 1956 को भीषण ट्रेन हादसा हुआ था उस हादसे में करीब 150 लोगों की मौत हो गई थी | लालबहादुर शास्त्री ने हादसों की नैतिक जिम्मेदारी ली और इस्तीफा दिया था | 43 साल बाद नीतीश कुमार ने भी अपना इस्तीफा दिया था जब
letest news , politics , politico24x7.com , best news today