जयपुर | राजस्थान विधानसभा चुनावों में सभी राजनेतिक पार्टियों ने अपना मोर्चा खोल रखा है जहाँ भाजपा और कांग्रेस के बीच तो कड़ी टक्कर रहती है वही इस बार बसपा भी पुर - जोर शोर से चुनावी मैदान में है , विद्याधर नगर से बसपा से विधायक पद के दावेदार मदन बेनीवाल ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला रखा है उन्हें जनता का समर्थन मिल रहा है , दलित ,वैश्य , राजपूत,व् ब्राह्मण समाज में अच्छी पकड़ होने के कारण उन्हें जनता से सीधा संवाद का अच्छा प्लेटफार्म मिल रहा है अब बसपा अपने प्रत्याशी के रूप में मदन बेनीवाल के नाम पर मुहर लगाती है तो विद्याधर नगर विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला आगामी समय में देखने को मिल सकता है | कौन है - मदन बेनीवाल मदन बेनीवाल स्थानीय ,युवा उधमी व् समाजसेवी है तथा लम्बे समय से क्षेत्र में सक्रीय है उधमी होने के कारण उनका सभी सामज के लोगों से अच्छी पेठ है [caption id="attachment_8455" align="alignright" width="425"] jansampark by madan beniwal[/caption] और जनता से सीधा जुड़ाव होने के कारण उन्हें सभी समाजों से समर्थन मिल रहा है गौरतलब है विद्याध
letest news , politics , politico24x7.com , best news today