"अब पतंजलि सिम - जयपुर | टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस के जियो धमाकेदार के बाद अब एक और कंपनी ने टेलीकॉम सेक्टर में प्रवेश कर लिया है। वो नाम है है पतंजलि... जी हां.... देश की तेजी से बढ़ रही कंज्यूमर गुड्स ब्रांड पंतजलि ने अब खुद की सिम लॉन्च कर दी है। योग गुरू बाबा रामदेव ने एक इवेंट में पतंजलि सिम कार्ड लॉन्च किया, जिसका नाम है 'स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड'.. अब इससे राजस्थान के यूजर्स को भी फायदा होगा।आपको बता दें कि इसे पतंजलि और भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने मिलकर लॉन्च किया है। पतंजलि के सिम से अब कस्टमर्स को 144 रुपए के रिचार्ज में 2GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलने वाली है। आपके लिए अच्छी और खास बात ये है कि ये सिम लेने पर पतंजलि के प्रोडक्ट पर आपको 10% का डिस्काउंट भी मिलेगा।पतंजलि सिम से यूं मिलेगा फायदा शुरु में यह सिम सिर्फ पतंजलि के कर्मचारियों को ही प्रोवाइड करवाई जाएगी, लेकिन कुछ समय बाद इसे सभी यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा। सिम में 144 रूपए के रिचार्ज से अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इसके साथ ही 2GB डाटा मिलेगा और 100 एसएमएस भी आपको मिलेंगे। सिम ल
letest news , politics , politico24x7.com , best news today