नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संविधान निर्माता डाॅ. बी आर अंबेडकर को लेकर प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी पर आज निशाना साधा और कहा कि वह जिस दमनकारी विचारधारा से आते हैं, वह कभी दलितों एवं बाबा साहब का सम्मान नहीं कर सकती।राहुल ने आज ट्वीट कर कहा, मोदी जी, जिस दमनकारी विचारधारा से आप आते हैं, वो दलितों और बाबा साहब का सम्मान कभी नहीं कर सकती। भाजपा आरएसएस द्वारा बाबा साहब के सम्मान के कुछ उदाहरण...। उन्होंने अपने ट्वीट के साथ कुछ ऐसी तस्वीरें टैग की हैं जिनमें डाॅ. अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त दिखाया गया है या उनका असम्मान किया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी का एक ट्वीट भी टैग किया है, जिसमें उन्होंने कहा है, जितना सम्मान हमारी सरकार ने बाबा साहब को दिया है, शायद ही किसी सरकार ने दिया हो। राहुल गांधी ने एक अन्य ट्वीट कर वित्त मंत्री अरूण जेटली के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है। उन्होंने जेटली के एक ट्वीट का जिक्र करते हुए कहा, मैं इसे सुनकर वास्तव में दुखी हूं। मैं आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उन्होंने जेटली के उस ट्वीट को टैग किया है
letest news , politics , politico24x7.com , best news today