सूरत। प्रधानमंत्री मोदी ने सूरत के कतारगाम में एक हॉस्पिटल के उदघाटन सामारोह में संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश जनसेवा भाव, जनशक्ति, सेवाभाव से चलता है, सरकारों से नहीं। मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने हा र्ट स्टंट की कीमत कम करके आमजन को राहत पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जो दवाई पहले 1200 रुपये की मिलती थी अब वह 70-80 मिलती है। अब 40 हजार का स्टंट 7000 और 1.50 का स्टंट 22 हजार रुपये में मिल रहा है। मोदी ने कहा कि दवाईयों और स्टंट की कीमत कम करने की बहुत सी दवाई कंपनियां मेरे निर्णय से नाराज है, लेकिन मैंने ये फैसला जनहित को ध्यान में रखते हुए लिया। उन्होंने कहा कि जुलाई में इजरायल जा रहा हूं, इजराइल दौरे पर जाने वाला देश का पहला प्रधानमंत्री हूं।
letest news , politics , politico24x7.com , best news today