जयपुर। राजस्थान राज्य महिला आयोग और सारथी संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आज महिला संसद के पोस्टर का विमोचन किया गया। राज्य महिला आयोग के कार्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम में नारायण बारेठ वरिष्ठ पत्रकार बीबीसी हिंदी एवं प्रताप राव रिजनल हैड इंडिया न्यूज़ राजस्थान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर महिला आयोग की अध्यक्षा सुमन शर्मा ने कहा की महिलाये होम मेकर ही नही सोसायटी मेकर भी है। लेकिन महिलायें नीति निर्धारण में कही भी नही है। महिलाओं को अपनी शक्ति को पहचाना चाहिए। सारथी संस्थान की यह पहल अच्छी और महिला आयोग सारथी संस्थान के साथ मिलकर महिलाओ को जागरूक करते हुए महिला संसद का आयोजन करेगी।
letest news , politics , politico24x7.com , best news today