"भाजपा के चाणक्य पहुँचे राज्य सभा -भाजपा हुई मजबूत नई दिल्ली- भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य सभा सदस्य के रूप में आज शपथ ली है| वह पहली बार राज्यसभा के सदस्य बने हैं उनके साथ ही केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मर्ति ईरानी ने संकृत में शपथ ली | वेंकया नायडू ने दोनों को शपथ दिलाई | गुजरात से अमित शाह पांच बार विधायक रह चुके हैं 2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के प्रभारी के रूप में एनडीए को 73 सीटें जितवाने वाले अमित शाह को पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे चुनाव के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया था | इसके बाद अमित शाह को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया 8 अगस्त को गुजरात राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डाले गए थे| कुल 176 वोट किए गए थे, जिनमें से 2 वोट रद्द होने के बाद 174 की काउंटिंग की गई थी | कांग्रेस के अहमद पटेल ने 44 वोट हासिल करके जीत हासिल की थी | अमित शाह को 46 वोट और स्मृति ईरानी को भी 46 वोट मिले थे | जीत के बाद अहमद पटेल का दिया था बयान - जीत के बाद अहमद पटेल ने कहा कि इससे कांग्रेस में एक नई ऊर्जा, नई शक्ति आई है
letest news , politics , politico24x7.com , best news today