जयपुर | अखिल भारतीय समानता मंच कुचामन सिटी द्वारा आज राजधानी जयपुर में OBC /ST /SC के सवैंधानिक हकों के लिए राष्टव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी इस अवसर पर संस्था के सयोंजक कर्नल नन्द किशोर ढाका ने बतया की 8 अगस्त 2018 से देश के 154 स्थानों पर सवैंधानिक अधिकारों के लिए अनशन चल रहा है लम्बे समयावधि के बाद भी सरकार व् प्रशासन ने आन्दोलनकारियों की कोई सुध नहीं ली | इस लंबी समयावधि के दौरान कुछ साथियों की तबियत ख़राब होने के चलते उन्हें icu में भर्ती कराया गया है लेकिन सरकार द्वारा कोई पहल नहीं की गई है ,जो की सरकार की गैर जिम्मेदाराना रवैये को द र्शाता है | अम्बेडकर सेवा संघ के जिलाध्यक्ष प्रो.सुरेश खिंची ने बताया की वर्तमान में आरक्षण को लेकर जो रोस्टर प्रणाली चलाई जा रही है वह गलत है आज हम सरकार का ध्यान इस और दिलाना जा रहे है की आरक्षण से आज किसे लाभ मिल रहा है आज SC को 15% , ST 7.5% व् OBc को 27% आरक्षण का लाभ मिल रहा है जो की कुल 49 .5 होता है अर्थात जनसंख्या के 91 % जबकि बाकी सामान्य वर्ग जो की मात्र 9% है को 50 .5% मिल रहा है जो की शिक्षित व् विकसित जाती है इस कारण दलित ,पिछडो के अध
letest news , politics , politico24x7.com , best news today