देश के प्रधानमंत्री मोदी ने आज दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमा ' का अनावरण किया , सरदार वल्लभभाई पटेल " लोह पुरुष " के सम्मान में प्रधानमंत्री मोदी ने 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का निर्माण करवाया है | यह 70,000 टन सीमेंट, 18,500 टन मजबूत लोहा, 6,000 टन स्टील और 3,550 टन कांसे से बनी है आज 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का अनावरण पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की आज पूरा देश सरदार पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मना रहा है। नर्मदा के तट पर आज हम सभी खुश हैं। देशभर में कई लोग 'एकता के लिए दौड़' (रन फॉर यूनिटी) में भाग ले रहे हैं। आज का यह दिन भारत के इतिहास के महत्वपूर्ण दिनों में से एक है। भारत के सम्मान के लिए समर्पित एक विराट व्यक्तित्व का उचित स्थान देने का और अपने इतिहास को उजागर करने का काम भारत के वर्तमान ने किया है। उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे सरदार साहब की इस विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण करने का मौका मिला है। गुजरात के लोगों ने मुझे जो अभिनंदन पात्र दिया है, उसके लिए मैं गुजरात के लोगों का बहुत-बहुत आभारी हूं। आज मैं आपके यह सम्मान पत्र
letest news , politics , politico24x7.com , best news today