जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि सरकार ने आम आदमी के लिए काम करते हुए हर वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है। और हम जनता के भरोसे पर खरा उतरेंगे। राजे एएनएम-जीएनएम की भर्ती को लेकर राज्य बजट में की गई घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री निवास पर उनका आभार व्यक्त करने आए प्रदेशभर से वंचित एनआरएचएम अभ्यर्थियों को संबोधन दे रही थी। राजे ने कहा कि जनता का विश्वास ही उनकी पूंजी है वह उनके भरोस पर खरा उतरेंगे। इस मौके पर इन अभ्यर्थियों ने बताया कि एनआरएचएम के नर्सिगकर्मियों की पिछली भर्ती में कई अभ्यर्थी वंचित रह गए थे। राज्य बजट में 4 हजार 514 नर्स ग्रेड-द्वितीय तथा 5 हजार 558 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की भर्ती से नर्सिंगकर्मियों में एक नई उम्मीदक की कीरण जगी है। दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र महावीरजी प्रबंधकारिणी कमेटी के पदाधिकारियों ने भी राजे से मुलाकात की और उन्हें महावीरजी क्षेत्र में वृहद् सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र एवं क्षतिग्रस्त सडक़ के निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी करने पर उनका आभार जताया है।
letest news , politics , politico24x7.com , best news today