जयपुर। राजस्थान के बहुचर्चित दारासिंह हत्याकांड को लेकर मंगलवार को कोर्ट ने अहम फैसला सुनाते हुए सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। अतिरिक्त एंव जिला सत्र न्यायाधीश रमेश जोशी ने फैसला सुनाया। 2006 के इस बहुचर्चित एनकाउंटर मामले में करीब 17 लोगों को आरोपी बनाया गया था। जिसमे करीब 14 पुलिसकर्मी शामिल थे। इस मामले में तत्कालिक मंत्री राजेन्द्र राठौड़ को भी आरोपी माना गया था और उनहे जेल भी जाना पड़ा था। इससे पहले कोर्ट ने 23 फरवरी को अपना फैसला सुरक्षित रखा था। जिसे मंगलवार को कोर्ट ने अपना अंतिम फैसला सुनाते हुए सभी आरोपियों को बरी कर दिया। जानकारी के अनुसार 23 अक्टूबर 2006 में जयपुर में दारा सिंह एनकाउंटर किया गया था। इस एनकाउंटर को दारा सिंह की पत्नी ने फर्जी बताया था और इसे हत्या बताते हुए एक याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी। सीबीआई ने अपनी जांच कर एक रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी थी। जिसमे मंत्री राजेन्द्र राठौड़, तत्कालीन एडीजी एके जैन सहित 17 लोगों को आरोपी बनाया था। इसके बाद राजेन्द्र राठौड़ को भी जेल भेजा गया था। राजेन्द्र राठौड़ को करीब 51 दिनों तक जेल
letest news , politics , politico24x7.com , best news today