सेकड़ो परिवारों की हजारों बिगा जमीन वन विभाग में, ग्रामीणों ने बताया दमन कर रही हैं सरकारे ग्राम पंचायत लादिकाबाश ,तहसील नीमकाथाना, विधानसभा क्षेत्र श्रीमाधोपुर में वन विभाग द्वारा यहाँ की हजारों बिगा जमीन को सरकार द्वारा वन में परिवर्तित किया जा रहा है, इस को लेकर पिछले 5-6 महीनों से ग्रामीणों में रोष है बार बार प्रसाशन व सरपंच से मिलने के बाद भी हमारी जमीन नही रोक रहे,यहाँ तक कि सरपंच खुद ने कहा कि प्रसासन द्वारा हमे कोई सूचना नही दी गई,ग्रामीणों ने बताया की हमारे पूर्वजों ने इस जमीन को कड़ी मेहनत कर तैयार किया है जिसको सरकार वन में शामिल करना चाहती है ये जमीन ग्रामपंचायत लादिकाबाश के जेतपुरा,कुंडाला,रायबाला,गूमकादेवलाडी,गाडराटा,व छोटी ढाणियों की है । केलाखेड़ा के अनुसूची जाति के लगभग 42 परिवार जिनकी संपूर्ण जमीन वन विभाग में चली गई है जिनके पास घर मकान बनाने के लिए भी जमीन नहीं बची है इस जमीन को लेकर ग्राम पंचायत लादिकाबाश के लोगों में रोष है व इनका का आरोप है कि यह जमीन सरकार नर्सरी के नाम पर लेकर यहां पर लीज स्थापित करना चाहती है, साथ ही गांव वालों ने यह भी बताया कि यहां जो लीज चलती
letest news , politics , politico24x7.com , best news today