प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जापान के पीएम शिंजो आबे के साथ अहमदाबाद में देश के पहली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की नींव रखने जा रहे है | यह प्रोजेक्ट करीब 1 लाख करोड़ रुपए { अनुमानित लागत का } है, बुलेट ट्रेन का यह प्रोजेक्ट अहमदाबाद से मुंबई तक का रहेगा | दोनों नेता सुबह करीब 10 बजे साबरमती रेलवे स्टेशन के पास इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे सरकार की ओर से कहा गया है कि इस प्रोजेक्ट को निर्धारित समय से एक साल पहले यानी 2022 में पूरा करे जाने की बात की है | 2015 में हुई थी डील - दोनों देशों के बीच बुलेट ट्रेन को लेकर 2015 में मेमोरेंडम साइन किया गया था , जिसके तहत जापान में टोक्यो से कोब से बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन की तर्ज पर मुबई से अहमदाबाद के बीच ट्रेन चलाने का प्रस्ताव मंजूर किया गया था. नवंबर, 2016 में पीएम मोदी ने अपने जापान दौरे के दौरान इस बुलेट ट्रेन में सफर किया था , उसी ट्रेन की टेक्नोलॉजी को भारत में इस्तेमाल किया जाएगा|
letest news , politics , politico24x7.com , best news today