दुनियाभर में प्यार के प्रतिक के रूप में सुविख्यात प्रसिद्ध पर्यटन स्थल - ताजमहल को उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग से जुड़ी एक बुकलेट में जगह नहीं दिए जाने के कारण विवाद बढता जा रहा है और अब राज्य में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विवादास्पद विधायक संगीत सोम ने ताजमहल को 'भारतीय संस्कृति पर कलंक' बताते हुए कहा है कि ताजमहल का निर्माण 'गद्दारों' ने किया था | संगीत सोम ने कहा, "बहुत से लोग इस बात से चिंतित हैं कि ताजमहल को यूपी टूरिज़्म बुकलेट में से ऐतिहासिक स्थानों की सूची से हटा दिया गया है किस इतिहास की बात कर रहे हैं हम - जिस शख्स (शाहजहां) ने ताजमहल बनवाया था, उसने अपने पिता को कैद कर लिया था - वह हिन्दुओं का कत्लेआम करना चाहता था- अगर यही इतिहास है, तो यह बहुत दुःखद है, और हम इतिहास बदल डालेंगे " मैं आपको गारंटी देता हूं " संगीत सोम ने मुगल बादशाहों बाबर, औरंगज़ेब और अकबर को 'गद्दार' कहा, और दावा किया कि उनके नाम इतिहास से मिटा दिए जाएंगे | बीजेपी के ही सांसद अं शुल वर्मा ने भी इसी विचार से सहमति जताते हुए कहा, "ताजमहल पर्यटन
letest news , politics , politico24x7.com , best news today