“भेदभाव व हिंसा मुक्त विद्यालयी शिक्षा “ पर राज्य स्तरीय विचार-विमर्ष बैठक ..... दिनांक 9 मई 2017 को दलित अधिकार केन्द्र, जयपुर व राष्ट्रीय दलित न्याय आन्दोलन, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में “भेदभाव व हिंसा मुक्त विद्यालयी शिक्षा “ पर किसान भवन, लाल कोठी, जयपुर में राज्य स्तरीय विचार-विमर्ष बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में दलित अधिकार केन्द्र के मुख्य कार्यकारी पी.एल.मीमरौठ ने बैठक के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुये बताया कि दलित बच्चों को भय व हिंसा मुक्त विद्यालय का वातावरण मिले इसके लिए विद्यालय प्रशासन, छात्रो, अभिभावको, शिक्षको, व समाज को संवेदनशील करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रो. मानचन्द खण्डेला, ने बताया कि बच्चो व अभिावकों को इस बात पर ध्यान रखना चाहिये की किसी भी विद्यालय में छात्र को प्रताडित किया जाता है तो एक जुट होकर अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाये तथा हिंसा व अत्याचार का प्रतिकार करे। क्यों कि हिंसा के खिलाफ आवाज नही उठाने के कारण से हिंसा ज्यादा होती है विरोध करने पर कमी आती है। अत्याचार के ग्राफ में कमी लाने के लिए विरोध करना आवश्
letest news , politics , politico24x7.com , best news today