राजस्थान वाल्मीकि विकास मंच ने लिखा प्रधानमंत्री मोदी को पत्र - सफाई कर्मचारियों की पीड़ा से कराया अवगत
कोरोना - राजस्थान वाल्मीकि विकास मंच ने लिखा राष्टपति रामनाथ कोविंद व् प्रधानमंत्री को पत्र - सफाई कर्मचारियों की पीड़ा से कराया अवगत राजस्थान . जयपुर | कोनोना वैश्विक महामारी को लेकर जहाँ सभी देश चिंतित है भारत के प्रधानमंत्री ने भी देश में कड़े कदम उठायें है लेकिन देश की सफाई व्यवस्था में जिस वंचित समाज की मुख्य ज़िम्मेदारी है केंद्र की सरकार व् राज्य सरकारों ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठायें है जिसका लेकर दलित अधिकार केंद्र राजस्थान के तत्वधान में राजस्थान वाल्मीकि विकास मंच ने देश के महामहिम रामनाथ नाथ कोविंद , प्रधानमंत्री मोदी , राष्टीय अनुसूचित आयोग का ध्यान समाज के वंचित वर्ग की इस सक्रमण { कोविड -19 } से रक्षा व् उनके परिवार को आश्वत करने का आग्रह किया है और निम्न मांग की मांग की है सम्पूर्ण भारत के शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत समस्त सफाई कर्मचारियों की पुनः गणनाकर प्रधान मंत्री जी गरीब कल्याण पैकेज-बीमा योजना के अन्तर्गत छूटे हुए सफाई कर्मचारियों को शामिल कर संशोधित सामूहिक बीमा कोरोना वाईरस के दिशा में सकारात्मक कदम उठायें | प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज आर्थि