अजमेर। अजमेर लोकसभा सीट के होने वाले उप चुनाव में आप पार्टी 8 जनवरी को फैसला करेगी कि वह अपना प्रत्याशी उतारेगी या नहीं? 8 जनवरी को दिल्ली में आप पार्टी की पीएसी यानी पाॅलिटिकल अफेयर्स कमेटी की मीटिंग है। जिसमें तय होगा कि लोकसभा के उप चुनाव में पार्टी का क्या फैसला रहेगा। करीब एक सप्ताह पूर्व चर्चा चली थी कि अजमेर लोकसभा के उप चुनाव में अाप पार्टी राजस्थान प्रभार डॉ. कुमार विश्वास को चुनाव मैदान में उतार सकती है। मगर जब उनसे भास्कर ने बात की थी तो उन्होंने इस बात से साफ इंकार कर दिया था कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। कुछ लोग राज्य सभा में जानने से उन्हें रोकना चाहते है, इसलिए ऐसी अफवाएं चलाई जा रही है। मगर अब अाप पार्टी से राज्य सभा के लिए विश्वास कुमार का नाम नहीं है। ऐसे में अब अजमेर लोकसभा को लेकर आप पार्टी क्या फैसला लेती है? यह 8 तारीख को तय होगा। आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र शास्त्री का कहना है कि 8 जनवरी को दिल्ली में पीएसी की मीटिंग है। मीटिंग में संयोजक एवं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल सहित 11 सदस्य भाग लेंगे। पीएसी के सदस्य दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसाेदिया, राजस्थान
letest news , politics , politico24x7.com , best news today