राजस्थान में मतदान के दिन 5200 केन्द्रों पर सीधे सचिवालय से नजर रखेगा चुनाव आयोग- जयपुर। राज्य में इस बार करीब 8 हजार संवेदनशील केन्द्रों में से 5200 मतदान केन्द्र निर्वाचन विभाग और भारत निर्वाचन आयोग की तीसरी आंख की सीधी निगरानी में रहेंगे. सचिवालय में मतदान के साथ ही दो हजार कैमरों के जरिये मतगणना के दिन लाइव वेबकास्टिंग रूम से अवांछनीय गतिविधियों पर करीबी निगाह रखी जाएगी। दरअसल सचिवालय के ये कक्ष रोजाना बैठकों का केन्द्र रहते हैं, लेकिन मतदान से एक दिन पहले से ये वार रूम में तब्दील हो जाएंगे. मतदान के दिन 5200 संवेदनशील मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग की जाएगी. वहीं इसकी लाइव तस्वीर ECI के अधिकारी, संभागीय आयुक्त, निर्वाचन विभाग के अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी देख सकेंगे। CCTV कैमरों से रखी जाएगी निगरानी, प्रदेश में 11 दिसंबर को होगी मतगणना,दो हजार कैमरों की निगरानी में काउंटिंग,मतगणना की होगी लाइव वेब कास्टिंग,ECI के अधिकारी भी देख सकेंगे मतगणना,सचिवालय से कनेक्ट होंगे सभी कैमरे,राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018,बाहरी राज्य से 650 केंद्रीय अर्द्धसैन्य बल की टुकड़ियां,65 हजार जवान संभा
letest news , politics , politico24x7.com , best news today