जयपुर शहर की सीटों को लेकर कांग्रेस में मचा घमासान - कौन मारेगा बाजी - जयपुर। विधानसभा चुनाव में टिकटों को लेकर सभी दावेदारों ने अपना हर सम्भव प्रयास तेज कर दिया है। दावेदारों का नब्ज हर पल ऊपर नीचे हो रहा है। कभी किसी की टिकट फाइनल होने की खबर आ रही है, तो कभी किसी की टिकट कटने की खबर आ रही है। इस बीच कांग्रेस में टिकटों को लेकर घमासान तेज हो गया है। खबर है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, पूर्व केन्द्रीय मन्त्री भंवर जितेन्द्र सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सी पी जोशी आदि में टिकटों को लेकर खींचतान बढती जा रही है। अन्य क्षेत्रों की तरह जयपुर शहर की सीटों को लेकर भी तनाव अपने ऊरूज पर पहुंच गया है। शहर की आठों सीटों पर किसी की टिकट कटने और किसी को मिलने की खबरों से खींचतान और तेज हो गई है। गहलोत और पायलट गुट राजधानी की सीटों को लेकर आमने-सामने हो गए हैं। राजधानी की सीटों पर गहलोत व पायलट अपना दबदबा मजबूत करने के लिए हर सियासी हरबा इस्तेमाल कर रहे हैं। खबर है कि गहलोत हर हाल में आठ की आठ सीट अपने चहेतों को दिलवाना चाह रहे हैं। जिस
letest news , politics , politico24x7.com , best news today