जयपुर। राजस्थान में अब तक तीन सौ स्कूलों के नाम संबंधित क्षेत्र के शहीद सैनिकों के नाम रखे गये है जिनमें से 119 स्कूलों के नाम इसी साल रखे गये है।शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने आज यहां बताया कि वर्तमान में राज्य सरकार के पास ऐसे ही 90 स्कूलों के नाम शहीदों के नाम रखने के प्रकरण विचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि झुंझनु में स्थापित सैनिक स्कूल में आगामी एक अप्रैल से कक्षायें प्रारम्भ हो जायेगी। इस स्कूल के लिए राज्य सरकार जमीन पहले ही दे चुकी है और भवन सहित अन्य विकास कार्यो के लिए अब तक 35 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। उन्हांने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चित्तौडग़ढ़ सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए विज्ञप्ति जारी की जा चुकी है। यह स्कूल इस वर्ष डाइट भवन में चलेगा और इसके लिए राज्य सरकार की ओर से 1.18 करोड़ रुपये खर्च किये गये है।
letest news , politics , politico24x7.com , best news today