राहुल गाँधी राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्षके पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित - आज पार्टी अध्यक्ष पद के प्रस्तावित चुनाव नामांकन का अंतिम दिन था और किसी ने भी राहुल गांधी की उम्मीदवारी को चुनौती नहीं दी |कांग्रेस नेता एम रामचंद्रन ने दोपहर में इसका औपचारिक रूप से ऐलान कर दिया कि आज ही नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था और सिर्फ राहुल गाँधी ने ही नामांकन दाखिल किया था इसलिए राहुल गाँधी को निर्विरोध निर्वाचित किया जाता है राहुल गाँधी के अध्यक्ष निर्वाचित होते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने खुशी जाहिर की साथ ही प्रधान कार्यलय पर आतिशबाजी व् ढोल-नगाड़े बजे तो कही पर राहुल के समर्थन में जोरदार नारेबाजी हुई |
letest news , politics , politico24x7.com , best news today