रोहतक | बाबा गुरमीत राम रहीम को 20 साल की कड़ी सजा | बहस के दोरान राम रहीम जज के सामने हाथ जोड़े खड़ा रहा | जज जगदीप सिंह ने 10-10 मिनिट की जिरह के बाद अपना फैसला सुना दिया | अभियोजन पक्ष ने बाबा राम रहीम को उम्र केद की मांग की थी, वही बचाव पक्ष ने कहा की बाबा ने लोगो की भलाई के लिए काम किये है तो उन्हें सजा में कुछ नरमी बरती जानी चाहिए | यौनशोषण मामले में राम रहीम को 25 अगस्त को दोषी करार दिया गया था। अभी बाबा गुरमीत राम रहीम कैदी नंबर 1997 था। बाबा को अब कैदियों वाले कपड़े पहनने होंगे। उसे जेल मैनुअल के हिसाब से काम भी करना होगा। सजा सुनाए जाने के दौरान डेरा प्रेमियों ने सिरसा के फुल्का गांव में दो गाड़ियों में आग लगाई। इसकी सूचना भी कोर्ट को दी गई। हरियाणा की बीजेपी सरकार क्यों है नमस्तक - बाबा राम रहीम के हरियाणा ,पंजाब . राजस्थान में लाखो की संख्या में अनुयायी है जो बाबा के कहने पर ही विधानसभा और लोकसभा के चुनावो में बाबा द्वारा बताये गई पार्टी और प्रत्याशी को वोट करते है और बाबा के इस आशीर्वाद से पार्टी , प्रत्याशी चुनाव जीत जाता है | यही कारण है की बाबा राम रही
letest news , politics , politico24x7.com , best news today