मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रयासों पर रहेगी निगरानी - जयपुर, 28 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिद्धार्थ महाजन ने जयपुर नगर निगम, नगर पालिका, सहकारिता विभाग, जिला परिषद, आईसीडीएस तथा खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग को निर्देश दिये हैं कि वे विधानसभा आम चुनाव 2018 के तहत जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों में निर्दलीय एवं राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों की ओर से दिये जाने वाले सामूहिक भोज, पूजन कार्यक्रम अथवा इसी प्रकार के अन्य आयोजनों की दैनिक रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में नगर निगम, नगर पालिका, सहकारिता विभाग, जिला परिषद, आईसीडीएस तथा खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त सभी विभागों की ओर से अपने क्षेत्रों में निर्दलीय तथा राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों की ओर से मैरिज हॉल/सामुदायिक भवन आदि में किसी भी प्रकार का आयोजन कर किसी भी प्रकार के उपहारों का वितरण किये जाने एवं इन आयोजनों में भोजन करवाये जाने पर निगरानी रखें तथा उसकी रिपोर्ट भेजे।
letest news , politics , politico24x7.com , best news today