उदयपुर | राजसंमद में एक मुस्लिम व्यक्ति की बर्बर हत्या कर दी गई , इस हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया , जिससे पुरे राजस्थान में सनसनी फेल गई ,वीडियो में आरोपी युवक मुस्लिम युवक पर कुल्हाड़ी और तलवार से वार करते हुए दिख रहा है इसके बाद आरोपी युवक ने मुस्लिम युवक को पेट्रोल से आग लगा दी ,मृतक युवक अस्स्सी प्रतिशत जल चूका है ,राजसमन्द पुलिस ने आरोपी युवक शम्भू लाल रेगर को गिरफ्तार कर लिया है हत्या वीडियो वायरल हो जाने से पूरे राजसमंद में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया | राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने एसआईटी गठित कर हत्या की जांच के आदेश दे दिए है । पुलिस जाँच के अनुसार ,मृतक पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले 48 वर्षीय मोहम्मद अफराजुल का है। वही वीडियो में हमलावर की पहचान उदयपुर राजसमंद के शम्भूलाल रैगर के रूप में हुई है। राजसमंद पुलिस स्टेशन के एसएचओ रामसर मीना ने कहा,की 'राजसमंद के पास बुधवार को लगभग 1 बजे एक अधजला शरीर मिला था। मृतक की पहचान मोहम्मद अफराजुल के रूप में हुई थी। दोपहर बाद में, हत्या का एक वीडिय
letest news , politics , politico24x7.com , best news today