हरियाणा । एक गुमनाम पत्र पर लिए गए संज्ञान के करीब 15 साल बाद आज पंचकुला सीबीआई कोर्ट ने यौन शोषण मामले में फैसला सुनाते हुए डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम को दोषी करार दिया है। राम रहीम को अंबाला सेंट्रल जेल ले जाया जा रहा है। सजा पर अगली सुनवाई 28 अगस्त को की जाए गी। फैसले के बाद पंचकुला में सेना ने फ्लैग मार्च निकला है । इसके साथ ही हरियाणा के कई शहरों की बिजली काटी दी गई है । सुनवाई के समय कोर्ट में केवल जज राम रहीम और स्टाफ ही मौजूद रहा । जज जगदीप सिंह ने पूरा फै सला पढ़ा। रंगीन है बाबा- डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर समय -समय पर सवाल उठते रहे है ज्ञात हो की बाबा ने कुछ फिल्मो का निर्माण भी किया है और अभिनेता वह खुद ही रहे है | बतोर अभिनेता बाबा ने रोमेन्स भी ऑन स्क्रीन पर किया है बाबा ने कार ,बाइक पर कलाबाजी के जोहर भी दिखाया है बाबा पर पुरुष सेवको को नपुंसक बनाने का केस भी न्यायलय में चल रहा है | हरियाणा सीएम ने कहा, सुरक्षा के हैं सख्त इंतजाम हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर ने डेरा समर्थकों से अपील करते हुए कहा है की , कोर्ट के फैसला का समान होगा | हम उसे लागू
letest news , politics , politico24x7.com , best news today