जयपुर। पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया के जयपुर चैप्टर द्वारा आयोजित 25वां जनसम्पर्क दिवस भारतीय सेना को समर्प्रित करते हुए " भारतीय सैन्य बल को नमन "के रूप में मनाया गया | भारतीय सैन्य बलों को नमन थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में ब्रिगेडियर हरकीरत सिंह ने कहा कि सेना राष्ट्र शक्ति निर्माण में अनवरत संलग्न रहती है और देश की आंतरिक एवं बाहरी सुरक्षा, तकनीकी अपडेट के जरिये साइबर वार, प्राकृतिक आपदाओं से निपटने, खेलकूद, सामाजिक सरोकारों में अपनी अहम भूमिका निभाती है। डॉ अजीत पाठक ने कहा कि सेना के दम पर पूरा हिंदुस्तान चैन की नींद सोता और सुरक्षित है ऐसे में हर हिंदुस्तानी का फर्ज बनता है कि अपने सम्मान के जरिए सैनिकों का मनोबल बढायें। उन्होंने एक कविता के माध्यम से आतंकवाद प्रभावित क्षेत्र में सैनिकों को होने वाली परेशानियों का शब्द चित्रण किया और तीखे स्वर में आतंकियों को चेतावनी भी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि सेना और सैनिक सदा से सम्मान की नजरों से देखा जाता है। बढ़ती आतंकवादी चुनौतियों ने इनकी जिम्मेदारी और बढ़ा दी है।इस अवसर प
letest news , politics , politico24x7.com , best news today