जयपुर। राजस्थान उपचुनाव में करारी शिकस्त झेलने के बाद आज यानि शनिवार को राजस्थान भाजपा के लिए नई खुशखबरी आई है। राजस्थान के भाजपा के पूर्व दिग्गज नेता और राजपा संयोजक किरोड़ी लाल मीणा ने फिर भाजपा में वापसी की है। सूत्रों के अनुसार बीजेपी किरोड़ी लाला मीणा को राज्यसभा के जरिए संसद भेजना चाहती है। लेकिन इसी बीच खबर है कि अपनी जगह किरोड़ी अपने भाई जगमोहन मीणा को राज्यसभा भेजना प्रस्ताव रखा है। आपको बता दें कि किरोड़ी लाल मीणा मौजूदा समय में ड़ॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा दौसा की लालसोट सीट से मौजूदा विधायक है। गौरतलब है कि 2008 के विधानसभा चुनाव से पहले किरोड़ी लाल मीणा ने पार्टी छोड़ दी थी। इसके साथ ही औपचारिक रुप से अब राजपा का भाजपा में विलय हो गया है। राजपा के विधायक दल ने विलय के पत्र पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। जिसके बाद पत्र को दिल्ली भेज दिया गया है। पत्र पर गोलमा देवी, नवीन पिलानिया और गीता वर्मा के हस्ताक्षर होने के साथ इसे दिल्ली भेज दिया गया। जिसके बाद इस पर अंतिम फैंसला दिल्ली में लिया जाएगा।
letest news , politics , politico24x7.com , best news today