विधानसभा चुनाव-2018 आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कारगर साबित हो रहा है ‘सी-विजिल‘ एप आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद कुल 1 हजार 211 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से ज्यादातर शिकायतों का हुआ निस्तारण जयपुर, 22 नवंबर। राज्य में होने वाले विधानसभा आम चुनाव-2018 में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी निगरानी रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए ‘सी विजिल‘ एप शिकायतों के समाधान का बेहतरीन जरिया बनता जा रहा हैै। एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का तुरंत समाधान किया जा रहा है। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम ने बताया कि जुलाई माह में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ‘सी-विजिल‘ मोबाइल एप लॉन्च किया था। विधानसभा चुनाव में यह एप खासा मददगार साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के लागू होने से आज तक कुल 1 हजार 211 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से रिटर्निंग ऑफिसर ने 723 शिकायतों को सही पाया और उनका तय समय सीमा में निस्तारण किया गया। वहीं 339 शिकायतें रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा खारिज की गई, जबकि 17 शिकायतें अभी जांच दलों और रिटर्निंग ऑफिसर्स
letest news , politics , politico24x7.com , best news today