जयपुर | राजस्थान विश्व विधालय से छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर बागी पवन यादव ने जीत हासिल की । उन्होंने एक निर्दलिय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था। 2656 वोटों से एबीवीपी के संजय माचेड़ी के हराया। उपाध्यक्ष पद पर महिला चौधरी। वहीं जनरल सेक्रेटरी बद पर मनीष मीणा और महासचिव पद पर मानवेंद्र बूडानिया ने जीत हासिल की। जयपुर के कॉमर्स कॉ [caption id="attachment_2048" align="alignright" width="289"] Pawan-Yadav-RU-president[/caption] लेज में जहां आकाश राठौर अध्यक्ष चुने गए। वही राजस्थान कॉलेज में महेंद्र देगड़ा ने जीत हासिल की। वही महारानी कॉलेज में नेहा हादव ने जीत हासिल की। - बता दें कि छात्रसंघ चुनाव 28 अगस्त को हुए थे। पहली बार चुनाव और परिणाम के बीच 7 दिन का अंतराल दिया गया है। - इससे पहले चुनाव के दिन ही नतीजे आते थे। इस बार 23662 में से 12205 छात्रों ने वोटिंग की है। - अध्यक्ष, उपाध्यक्ष महासचिव के लिए 26 उम्मीदवार हैं। राजस्थान विश्वविद्यालय परिणाम- अध्यक्ष- पद पर एवीवीपी के बागी निर्दलीय पवन यादव जीते महासचिव- पद पर एनएसयूआई से मानवेन्द्र ब
letest news , politics , politico24x7.com , best news today