जयपुर, 20 सितम्बर। शारदीय नवरात्रा मेले की व्यवस्थाओं, दर्शनार्थियों की भीड़ एवं पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए शिला माता मंदिर, जलेब चौक, आमेर में 30 सितम्बर तक पर्यटकों के लिए हाथी सवारी पूर्णतया बंद कर दी गई है | अधीक्षक राजकीय संग्रहालय आमेर के अनुसार 1 अक्टूबर, 2017 से 31 मार्च, 2018 तक प्रति हथिनी पांच-पांच राउण्ड तथा इनका समय प्रातः 7.30 बजे से 11.30 बजे तक एवं सायं 3.30 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा। विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में 27 सितम्बर को पर्यटकों का आमेर महल मेंं प्रवेश निःशुल्क रहेगा। शारदीय नवरात्रा 21 से 29 सितम्बर तक पर्यटकों की सुविधा के लिए दो स्थानों पर महल प्रवेश के लिए बुकिंग व्यवस्था की गई है। सिंह पोल तथा त्रिपोलिया गेट से पर्यटकों की निकासी की व्यवस्था रहेगी। शारदीय नवरात्रा के दौरान दर्शनार्थियों को मंदिर दर्शन के पश्चात रात्रि 8.30 बजे एक शो अंग्रेजी में लाईट एण्ड साउण्ड शो का आयोजन होगा |
letest news , politics , politico24x7.com , best news today