जॉबडेस्क। राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया हैं। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका हैं। योग्य उम्मीदवार भर्ती के लिए जल्द आवेंदन करें। भर्ती विवरण: विभाग का नाम- राजस्थान पुलिस पदों का नाम- कांस्टेबल पदों की संख्या- 5390 पद शैक्षिक योग्यता- 8वीं/10वीं/12वीं अथवा इसके समकक्ष डिग्री| आवेदन की अंतिम तिथि- 15-01-2018 चयन प्रक्रिया- रिटेन टेस्ट, फिजिकल एफिसिएंशी टेस्ट और एफिसिएंशी टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार उम्मीदवार का चयन होगा| वेतनमान- पहले 2 साल तक- 8,910/- रुपये 2 साल के बाद- 5,200-20,200/- रुपये एवं 2,400/- रूपए ग्रेड पे आवेदन प्रक्रिया- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट पर लॉगिन करें। आधिकारिक वेबसाइट- http://www.rajasthanpolicerecruitment.com/PDF/Final%20Notification.pdf
letest news , politics , politico24x7.com , best news today