rajasthan panchayat chunav part - 2 जयपुर, 22 जनवरी। पंचायत आम चुनाव 2020 के दूसरे चरण में बुधवार को जयपुर जिले की गोविंदगढ़ पंचायत समिति की 49 तथा सांगानेर पंचायत समिति की 31 ग्राम पंचायतों में मतदाताओं ने पंच एवं सरपंच पद के लिए भरपूर उत्साह के साथ मतदान किया। दोनों पंचायत समितियों की सभी 80 ग्राम पंचायतों में मतदान शांतिपूर्ण रहा। जिला कलक्टे्रट स्थित कन्ट्रोल रूम के रियल टाइम आंकड़ों के अनुसार प्रातः 8 से 10 बजे तक गोविंदगढ़ पंचायत समिति में 13.33 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक 31.38 प्रतिशत, 3 बजे तक 59.57 प्रतिशत एवं शाम 5 बजे तक 78.35 प्रतिशत मतदान हो चुका था। सांगानेर पंचायत समिति में प्रातः 8 से 10 बजे तक 16.12 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक 34.63 प्रतिशत, 3 बजे तक 64.17 प्रतिशत एवं सायं 5 बजे तक 83 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।
letest news , politics , politico24x7.com , best news today