जयपुर, 28 अगस्त । विधानसभा से सामवार को विधानसभा स्थित उनके वैश्म में 24 देशों के 50 संसदीय अधिकारियों के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की । विधानसभा अध्यक्ष से आगंतुक प्रतिनिधिमण्डल ने संसदीय कार्यप्रणाली एवं विधानसभा की कार्यवाही पर विस्तृत चर्चा की । विधानसभा उपाध्यक्ष श्री राव राजेन्द्र सिंह ने प्रतिनिधिमण्डल को बताया कि भारत वर्ष में राजस्थान भौगोलिक दृष्टि से सबसे बडा प्रदेश है । यहां की विधानसभा में 200 विधायक हैं तथा राज्य विधानसभा में 22 समितियां कार्यरत हैं। विधानसभा उपाध्यक्ष ने विधानसभा के बजट सत्र और मानसून सत्र के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान की अर्थव्यवस्था कृषि प्रधान है । प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्होंने केन्द्र राज्य संबंध, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के संबंध, कानून एवं बजट बनाने में जन सामान्य का योगदान आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी । प्रतिनिधिमण्डल में अर्जेंटीना के वनेसा लोरेना जेडोफ, ब्राजील के मार्कोस अल्बर्टो जुटीरो, कंबोडिया के कोसल हेम, कोट द आईवरी के कोने उओली जीन पैटिस घीसलेन, नमीनाता क्वात्रा ए वं क
letest news , politics , politico24x7.com , best news today