झुंझुनू। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओं अभियान की सफलता का संकल्प दोहराते हुए कहा कि आमजन को जोड़कर इस योजना को प्रदेश में आगे बढ़ाया जाएगा। राजे ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में प्रभावी भुमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि झुंझुनू में बेटियों को बढ़ावा देने के लिए अपना बच्चा अपना विद्यालय की शुरूआत की है। उन्होंने दिव्यांग मोनिका काला का जिक्र करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत उसे विद्यालय में प्रवेश दिया गया है जो कि आठवीं में पढ़ रही है। इसी तरह प्रदेश के भरतपुर, गंगानगर और दौसा जिले में बेटियों के लिए सामूहिक बीमा योजना शुरू की गयी है। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में झुंझुनू क्षेत्र की उन बच्चियों का जिक्र किया जिन्होंने मेहनत कर आज अच्छा मुकाम हासिल किया है।
letest news , politics , politico24x7.com , best news today