कन्या भ्रूण हत्या को जड़ से ख़त्म करने का संकल्प – पंछी फाउंडेशन संस्था जयपुर द्वारा कन्या भ्रूण हत्या का जड़ से समाप्त करने के लिए 24 दिसम्ब र 2017 को प्रात : 10 बजे संकल्प लिया जाएगा , साथ ही विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा | जिसमे सर्व समाज के युवा वर्ग रक्तदान करेगे | कन्या भ्रूण हत्या को जड़ से समाप्त करने लिए जागरूकता अभियान की शुरुआत समाज के गणमान्य लोगो द्वारा की जाएगी , जिससे समाज में व्याप्त बुराई { कन्या भ्रूण हत्या } को जड़ से ख़त्म कर सके | संस्था के अध्यक्ष राहुल मंगल ने बताया की प्रति वर्ष की भाती इस बार पंछी फाउंडेशन के तत्वधान में छठा विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाएगा साथ ही कन्या भ्रूण हत्या के ख़िलाफ़ के आंदोलन का आग़ाज किया जाएगा जिसमे संस्था के सभी सदस्य इस सामाजिक बुराई { कन्या भ्रूण हत्या } को जड़ से समाप्त करने के लिए बड़े स्तर आंदोलन कर लोगो को जागरूक करेगे |
letest news , politics , politico24x7.com , best news today