राहुल गांधी ने एक मंच से साधा , PM - CM पर निशाना - कांग्रेस को मिल रहा है जनता का साथ जयपुर /धोलपुर | कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज धौलपुर, बाड़ी, बयाना, वैर में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित किया राहुल ने भाजपा सरकार पर आरोप की झड़ी लगा दी ,वही दूसरी और कहा की जब कांग्रेस की सरकार थी तब किसानों का 72 हजार करोड़ का कर्जा माफ किया गया था और उन्हें राहत प्रदान की गई थी वहीं मोदी सरकार ने पूंजीपतियों के लाखों करोड़ों रुपयों के लोन माफ किये है और उन्हें देश की जनता की गाढ़ी कमाई लूटकर भागने की सहूलियत भी दी है। उन्होंने कहा कि जब भी कांग्रेस की सरकार बनी तब मूलभूत सुविधाओं का विस्तार कर सडक़ों , स्कूलों, अस्पतालों आदि का निर्माण कर पूरे देश में जनता को उसका हक दिया है। उन्होंने कहा कि हमने मनरेगा योजना शुरू कर रोजगार का अधिकार दिया, खाद्य सुरक्षा कानून लाकर आमजन के पोषण को सुनिश्चित किया जीएसटी को जिस जल्दबाजी व स्वरूप में लागू किया गया वह देश के व्यापार जगत के लिए आज तक दुविधा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को आश्वस्त किया था कि वे देश के चौकीदार है परन्तु सब जानते ह
letest news , politics , politico24x7.com , best news today