रांची। झारखंड विधानसभा में आज अभूतपूर्व हंगामे के बीच मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए 80 हजार 200 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट पेश किया। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, पुलिस महानिदेशक डी. के. पांडे और अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अनुराग गुप्ता के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर विपक्षी विधायकों ने सदन में जोरदार हंगामा किया। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कई विधायक विरोधस्वरूप काली टोपी पहनकर सदन में आ गए जिसे लेकर सत्ता पक्ष के विधायकों ने कड़ी नाराजगी जताई। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. दिनेश उरांव ने भी सदन में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन से आग्रह किया कि वह अपने सदस्यों को समझाएं और सदन की गरिमा का ख्याल रखें। संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने कहा कि आज सदन में जो दृश्य उपस्थित हुआ है, वह सभी को लज्जित करने वाला है। उन्होंने कहा कि सरकार सदन को अच्छे माहौल में चलाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है लेकिन सभी सीमाओं को लांघकर विपक्षी सदस्य आगे निकल गए है। उन्होंने कहा कि सदन में काली टोपी पहने वाले सभी विधायकों को आज के लिए सदन से निलंबित किया जाए
letest news , politics , politico24x7.com , best news today