कांग्रेस जयपुर शहर अध्यक्ष्य प्रताप सिंह खाचरियावास जी के जन्म दिवस पर सांगानेर विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ ने इस बार गो -सेवा दिवस के रूप में जन्म दिवस बनाया जायेगा | पिंजरापोल गोशाला प्रताप नगर में यह कार्यक्रम 16 मई दोपहर को 3:00 बजे होगा इस कार्यक्रम में विभिन्न धर्मो के 51 स्वागत द्वारा का निर्माण किया जायेगा |इसके साथ ही नि :शुल्क स्वास्थ्य चेक -अप कैंप भी लगाया जायेगा | कार्यक्रम के संयोजक नवल निमावत ने बताया की इस बार खाचरियावास जी का जन्म दिवस गो -सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है | इसके साथ ही आपसी भाई -चारे और सामाजिक समरसत्ता के लिए विभिन्न समाज और धर्मो के लोगो ने स्वागत गेट का निर्माण कर रहे है | इसके साथ ही प्रताप जी का भव्य स्वागत किया जायेगा | और 1100 दीपो के साथ गो -महा आरती भी की जाएगी |
letest news , politics , politico24x7.com , best news today