जयपुर | राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बसपा पार्टी ने आज अपना विस्तार करते हुए , संगठन को विधानसभा अनुसार कई फेरबदल किये इनमे राजेंन्द बारासा को जिला प्रभारी बनाया गया है जो बगरू विधानसभा क्षेत्र व गुलाब तुसीवाल जी को दुवारा जिला प्रभारी बनाया गया है जो सिविल लाईन विधानसभा क्षेत्र में संगठन को तैयार करने में अपना संयोग करेंगे, दिलीप चांव रिया को बगरू विधानसभा अध्यक्ष व राजकुमार सारसर को बगरू विधानसभा क्षेत्र का महासचिव बनाया गया है, अभिषेक सोनवाल जी को मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है | बसपा जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार दिवाकर ने कहा की संगठन को आगमी विधानसभा चुनावों के मध्य नजर मजबूत करने के लिए कुछ बदलवा किये गए है यह सभी सक्रिय कार्यकता तत्काल रूप से अपने पदों पर सक्रिय रूप से संघठन के कार्यो में लग गए है जिसकी सुचना आज उन्होंने मुझे दे दी है |
letest news , politics , politico24x7.com , best news today