कोटा | भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ चालान काटने के मामले में सोमवार को कोटा के महावीर नगर थाने में जमकरहंगामा और विरोध प्रदर्शन हुआ। विधायक चंद्रकांता मेघवाल के पति नरेन्द्र मेघवाल और सीआई श्रीराम बड़ेसरा के बीच वाद -विवाद शुरु हुआ | जो की भारी हंगामे का रूप ले लिया | थाने में चल रही थी वार्ता और पुलिस बाहर लाठी भान्ज रही थी भाजपा सांसद और सभी विधायक थाने पहुंच । थाने में सांसद, विधायक और पुलिस की वार्ता चल रही और बाहर लाठी-भाटा जंग चलती रही | - दोपहर 1 बजे से शुरू हुआ हंगामा रात 12 बजे तक चलता रहा। रात 1 बजे तक दोनों पक्षों में वार्ता चलती रही। - भाजपा नेता दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े थे। - वहीं, पुलिस विधायक मेघवाल और उनके पति नरेंद्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर अड़ी हुई थी पुलिस ने मुझे पटक कर मारा : विधायक - कार्यकर्ता के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करने को लेकर मंडल अध्यक्ष व कुछ पदाधिकारी महावीर नगर थाने पर ज्ञापन देने गए थे। - मुझे और जिलाध्यक्ष हेमंत विजय को सूचना मिली तो थाने पहुंचे। इनमें एक कार्यकर्ता हार्ट का पेशेंट है, जि से लेकर सभी का कहना था
letest news , politics , politico24x7.com , best news today