"पद्म पुरस्कारों के लिये नामांकन की अंतिम तारीख - 15 सितंबर 2017" पद्म विभूषण, पद्म भूषण एवं पद्म श्री के लिए कोई भी व्यक्ति किसी भी व्यक्ति को नामांकित कर सकता है। जन सामान्य उन अचर्चित नायकों को नामांकित करें जो कि इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों (पद्म विभूषण, पद्म भूषण एवं पद्म श्री) के योग्य हैं। पद्म पुरस्कारों के लिये नामांकन एवं संस्तुतियां केव ल पद्म पुरस्कारों के ऑनलॉइन पो र्टल पर ही स्वीकार की जायेंगी। इसका पता है www.padmaawards.gov.in किसी भी अन्य माध्यम से भेजे गये नामांकन या स्तुतियां को मान्य नहीं माना जाएगा | 15 सितंबर 2017 के बाद प्राप्त नामांकनों पर विचार नहीं किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये संघीय गृह मंत्रालय की वेबसाइट : www.mha.nic.in भी देख सकते है |
letest news , politics , politico24x7.com , best news today