बिहार /पटना | [caption id="attachment_8543" align="alignright" width="368"] prashant kishor and nitish kumar[/caption] चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को नितीश कुमार ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू ) का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है . प्रशांत किशोर ने पिछले हफ्ते ही जदयू की की सदस्यता ग्रहण की थी . इससे पहले पार्टी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद नहीं था अब नितीश कुमार ने पार्टी में नया पद इजात कर राजनीती के चाणक्य कहे जाने वाले प्रशांत किशोर को बड़ी ज़िमेदारी दी है ,इससे पहले भी नितीश कुमार के लिए प्रशांत किशोर ने चुनावी कैम्पन करा था जिस में उन्हें सफलता मिली और नितीश को एक बार फिर बिहार का मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला था ,अब नितीश ने प्रशांत को पार्टी में सेकेंड नंबर की कुर्सी पर नियुक्त किया है ,प्रशांत की नियुक्ति के बाद से ही पार्टी के कई नेता मायूस है अंदुरनी खाने में कानाफूसी जारी है लेकिन सार्वजनिक तौर पर कोई कुछ बोलने से बच्च रहा है ,हालांकि प्रशांत की पार्टी में क्या जिम्मेदारी होगी यह अभी तय होना बाकी है |
letest news , politics , politico24x7.com , best news today