कारवां ए मोहब्बत " यह तीन लफ्ज ही काफी है -सामाजिक समरसत्ता के दर्पण के रूप में , वर्तमान समय में समाज का एक विशेष हिंसक रूप देखने को मीला है जिसे - अंध भक्त कहना सही होगा | यह अंध भक्त समाज को बाटने का कार्य कर रहे है कभी वह जात -पात तो कभी धर्म ,तो कभी रंग -रूप ,खान -पान को लेकर, लोगो को जान से मार रहे है आखिर क्यों - किस ने दिया यह अधिकार - और आप अंधभक्त कोन है आपके आका कोन है और है तो क्यों है - जवाब दे - सामाजिक समरसत्ता और आपसी सहयोग ,सदभाव को बनाये रखने के लिए कारवां ए मोहब्बत यात्रा का सफ़र आज जयपुर शहर पहुँचा जिसमे विभन्न सामाजिक कार्यकर्त्ताओ ने वर्तमान बीजेपी सरकार के समय में हो रही - हिंसक वारदातों , बलत्कार .दलित हत्याचार , कथित गो -रक्षको द्वारा लोगो को जान से मार देना , जैसी गंभीर घटना ओ पर जनता से संवाद किया | कारवां ए मोहब्बत यात्रा का सफ़र 3 चरणों का है दिल्ली से राजस्थान होते हुए गुजरात में 2 oct को गाँधी जयंती पर सम्पंन होगा | सक्रिय कार्यकर्त्ता - भँवर मेघवंशी ,कविता श्रीवास्तव .निखिल डे ,कोमल श्रीवास्तव , भँवर लाल कुमावत .नेसार अहमद ,हरकेश
letest news , politics , politico24x7.com , best news today