नई दिल्ली | केंद्र की सत्ता पर काबिज बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए (नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट) में शामिल होनेके लिए अनेक पार्टिया लगी है, लेकिन वहीं पश्चिमी महाराष्ट्र में भाजपा पार्टी को झटका भी लगा है। पश्चिमी महाराष्ट्र में किसानों के बीच अच्छी साख रखने वाले स्वाभिमानी शेतकारी संगठन ने एनडीए छोडऩे का फैसला ले लिया है। शेतकरी संगठन के सासंद राजू शेट्टी ने बकायदा सीएम देवेंद्र फडऩवीस को त्यागपत्र भी सौंप दिया है। पार्टी ने यह फैसला अपने दो बड़े नेताओं को पार्टी से बाहर निकालने के बाद लिया है। गौरतलब है कि राजू शेट्टी ने पिछले महीने केंद्र और महाराष्ट्र की बीजेपी की नेतृत्व वाली सरकार गठबंधन तोडऩे की औपचारिक घोषणा की थी। इसके अलावा उन्होंने राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) पर आरोप लगाया था कि वो किसानों से किए गए वादों को पूरा करने में असफल रहा है। ख़ास नजर - हाल ही में केबिनेट विस्तार में शिवसेना से एक भी मंत्री पद ना देने के कारण शिव सेना ने भी एनडीए घटक से अपना समर्थन वापस लेने का निर्णय लिया है ,ओपचारिकता तोर पर अभी इसकी घोषणा नहीं हुई है | अगर ऐसा होता है तो एनडीए को कुछ
letest news , politics , politico24x7.com , best news today