जयपुर | भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची में पंजीकरण से शेष रहे पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण सुनिश्चित करने हेतु राज्य में 01 जुलाई, 2017 से 31 जुलाई, 2017 के मध्य ‘वृहद् पंजीकरण अभियान’ आरम्भ किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान 18-19 आयु वर्ग के युवाओं एवं विशेष योग्यजन के लिए पंजीकरण हेतु विशेष प्रयास कर इनका पंजीकरण भी शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ‘वृहद् पंजीकरण अभियान’ का पोस्टर जारी किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि राज्य में विशेष योग्यजन का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभाग से उनके यहाँ पंजीकृत विशेष योग्यजन की सूची प्राप्त की गई है तथा इनकी मतदाता सूची के साथ मैपिंग की जा रही है। यदि किसी विशेष योग्यजन का मतदाता सूची में अभी तक पंजीकरण नहीं हुआ है तो उनसे आवेदन पत्र भरवाकर प्राप्त किए जाएंगे। इस अभियान के दौरान ज़िला निर्वाचन अधिकारियों (कलेक्टर्स) को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि यदि विशेष योग्यजन का किसी कारणवश बीएलओ से सम्पर्क नहीं हो सका है तो बीएलओ 16 जुलाई से 31 जुलाई,
letest news , politics , politico24x7.com , best news today