तीन तलाक ..............................संसद में बहस कुछ ख़ास - संसद में आज गुरुवार को तीन तलाक को लेकर जबरदस्त बहस हुई , लोकसभा में बिल को पेश करते हुए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है मोदी सरकार मुस्लिम महिलाओं को उनका हक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है इसके लिए यह बील लाई है | लोकसभा में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपने भाषण के साथ सदन में बिल सभी पहलुओं पर चर्चा की लोकसभा में बिल पर चर्चा के दौरान कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि यह कानून महिलाओं के अधिकारों और न्याय के लिए लाया गया है। इस बिल का किसी भी व्यक्ति के प्रार्थना, संस्कार या धर्म , जाती से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें मुस्लिम महिलाओं के दुख और परेशानियों को समझना होगा |यह बिल महिलाओं के अधिकारों-न्याय के लिए है इसके साथ ही कानून मंत्री रविशंकर ने उत्तर प्रदेश के रामपुर की घटना का जिक्र करते हुए कहा की आज सुबह जब मैंने अखबार देखा तो खबर पढ़ी कि रामपुर में एक मुस्लिम महिला को उसके पति ने सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया, क्योंकि वो सुबह देर से सोकर उठी थी | संसद को आज इन महिलाओं क
letest news , politics , politico24x7.com , best news today