जयपुर | बसपा पार्टी ने आज राजस्थान में मुकेश मेघवंशी को बड़ी ज़िम्मेदार दी है बसपा के राजस्थान प्रभारी मुनकाद अली राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश प्रभारी सुरेश आर्य ने पार्टी के युवा चेहरे मुकेश मेघवंशी को [caption id="attachment_8443" align="alignright" width="226"] mukesh meghwanshi[/caption] किया है | राजस्थान की नब्ज़ से वाकिफ है - मुकेश मेघवंशी गौरतलब है मुकेश मेघवंशी बसपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं में से एक है और उन्हें राजस्थान की राजनीती , जातीय समीकरण , राजस्थान के सभी जिलों की वास्तविक वर्तमान राजनीती स्थिति का अच्छे से ज्ञान है , आगामी राजस्थान चुनावों में उनकी सक्रिय भूमिका रहने वाली है जिसका सीधा लाभ बसपा को मिल सकता है | बसपा का बढ़ा है वोट बैंक - गौरतलब है मुकेश मेधवंशी लम्बे समय से बसपा में सक्रिय कार्यकर्ता रहे है कार्यकर्ता रहते उन्होंने जमीनी स्तर पर काम किया है और अब विधानसभा चुनाव में लोकसभा प्रभारी की जिम्मेदारी बसपा का वोट बैंक बढ़ा सकती है इससे पहले 2 अप्रैल का भारत बंद , व् sc /st act के बाद राजस्थान में दलित .मुस्लिम व् अन्य पिछड़ा वर्ग के ल
letest news , politics , politico24x7.com , best news today